WORLD

नेपाल विमान हादसाः शवों के क्षत-विक्षत होने के कारण पोस्टमार्टम में हो रहा विलंब

Post-mortem of plane crash

काठमांडू, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल के काठमांडू विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी 18 लोगों के शवों को उनके परिजनों को दो दिन बाद ही सौंपा जा सकेगा। शवों के क्षत-विक्षत होने के कारण इनके पोस्टमार्टम में विलंब हो रहा है।

काठमांडू के महाराजगंज स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के फॉरेंसिक विभाग में सभी 18 शव रखे गए हैं। फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. गोपाल चौधरी ने बताया कि विमान हादसे में मारे गए सभी 18 शव यहां पहुंच चुके हैं। आज सुबह से ही पोस्टमार्टम का काम शुरू करने के लिए 25 डॉक्टरों की टीम लगाई गई है। एक शव का पोस्टमार्टम करने में कम से कम चार घंटे का समय लग सकता है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम से पहले शवों पर, दांत में या चेहरे पर किसी निशान को ढूंढा जाएगा। यदि इस तरह का कोई निशान मिलता है तो उसके आधार पर शवों की पहचान करने की कोशिश की जाएगी लेकिन यदि शवों पर इस तरह का कोई निशान नहीं मिलता है तो ऐसे शवों का डीएनए परीक्षण किया जाएगा। विमान हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवार वालों से उनके मृत परिजनों के बारे में छोटी से छोटी जानकारी ली गई है साथ ही उन सभी का रक्त नमूना भी लिया गया है।

अस्पताल प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को बताया गया है कि दो दिन के बाद ही किसी भी शव का हस्तांतरण किया जाएगा। इसके पीछे कारण यह है कि जब तक सभी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो जाता तब तक शवों का हस्तांतरण नहीं हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / पंकज दास / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top