WORLD

नेपालः पेरिस पारालंपिक में पालिशा ने देश को दिलाया पहला पदक

Palisha govardhan

काठमांडू, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल की ताइक्वांडो खिलाड़ी पलेशा गोवर्धन ने पेरिस पारालंपिक में नेपाल के लिए पहली बार पदक जीत कर इतिहास रच दिया है।पलेशा ने शुक्रवार रात हुए मैच में महिलाओं के 57 किलोग्राम से कम वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही पलेशा ओलंपिक और पारालंपिक में नेपाल के लिए पदक जीतने वाली पहली एथलीट बनीं।

पेलेशा ने कांस्य पदक के लिए रेपेचेज में सर्बिया की मारिजा मिकेव को 15-8 से हराया। इससे पहले पलेशा ने पेरिस पारालंपिक के तहत रेपेचेज का पहला मैच फ्रांस की सोफी कैवरजन के खिलाफ 2-1 के स्कोर से जीता था।

सेमीफाइनल में पलेशा दुनिया की नंबर एक ब्राजीलियाई सिल्वाना मायरा कार्डोस फर्नांडीज से 10-8 से हार गईं। क्वालिफाइंग चरण पास करने के बाद पलेशा ने पेरिस पारालंपिक में भाग लिया। कांस्य पदक जीतने वाले पलेशा को नेपाल सरकार के तरफ से 65 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

राष्ट्रीय खेल विकास अधिनियम के तहत ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक, पारालंपिक, विशेष ओलंपिक और विश्वकप फुटबॉल में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेताओं को 1.3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 97 लाख और कांस्य पदक विजेता को 65 लाख रुपये का पुरस्कार देने का प्रावधान है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top