WORLD

नेपाल ने हमास के कब्जे से छात्र की रिहाई के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज किए

नेपाल की विदेश मंत्री डा आरजू राणा

काठमांडू, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेपाल ने हमास के कब्जे से नेपाली छात्र विपीन जोशी की रिहाई को लेकर कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं। विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने कतर और इजराइल के विदेश राज्यमंत्री से टेलीफोन पर वार्ता की है। हमास ने कुछ बंधकों की रिहाई की घोषणा की है। इसमें नेपाली छात्र विपीन जोशी का नाम नहीं है।

विदेशमंत्री डॉ. राणा ने मंगलवार को पहले कतर के विदेश राज्यमंत्री डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलाजिज अल–खुलाइफी से टेलीफोन वार्ता कर मदद मांगी। खुलाइफी हमास और इजराइल के बीच मध्यस्थता कर रहे हैं। विदेशमंत्री ने एक्स पर कहा है कि कतर के विदेश राज्यमंत्री ने नेपाली छात्र के रिहाई कराने का आश्वासन दिया है। मंगलवार देररात विदेशमंत्री राणा ने इजराइल के विदेश राज्यमंत्री गिडियन सार से भी टेलीफोन वार्ता की। राणा ने एक्स में कहा कि इजराइल नेपाली छात्र विपीन जोशी की रिहाई के लिए पहल कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top