काठमांडू, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । नेपाली सरकार ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म- फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर वे एक महीने में पंजीकरण करने में विफल रहते हैं तो इन तीनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शनिवार को एक नोटिस जारी करते हुए अपंजीकृत प्लेटफार्मों को सोशल मीडिया दिशानिर्देशों के खंड 3, उप-खंड (7) के तहत प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी दी है। नोटिस को लेकर सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि बार-बार सभी सोशल मीडिया साइट्स को पंजीकरण का आग्रह किया गया था जिसके बाद अब तक सिर्फ वाइबर और टिकटॉक ने नेपाल में पंजीकरण करवाया है।
गुरुंग ने कहा कि यह अंतिम बार एक महीने का नोटिस दिया गया है। यदि इस बार भी इन प्लेटफार्मों का पंजीकरण नहीं कराया जाता है तो नेपाल में इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। फेसबुक, एक्स, टिकटॉक और लिंक्डइन जैसे प्लेटफार्मों से सोशल मीडिया उपयोग विनियमन दिशानिर्देशों का पालन करने का बार-बार आग्रह किया गया है।
इसके अतिरिक्त सरकार ने संसद में एक सोशल मीडिया विधेयक पेश कर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों को कानून के अधिनियमन के छह महीने के भीतर सोशल मीडिया विभाग के साथ पंजीकरण करना होगा। अनुपालन में विफल रहने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। विधेयक में साइबरबुलिंग, हैकिंग और गलत सूचना जैसे अपराधों के उल्लंघन के लिए पांच साल तक की जेल की सजा के साथ-साथ 5 लाख रुपये तक का जुर्माना भी शामिल है।
————–
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
