WORLD

नेपाल भूकंप अपडेट : मरने वालों की तादाद 95 पहुंची, अब तक 130 लोगों को बचाया गया 

भूकंप में उद्धार करते चीनी सैनिक

काठमांडू, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार की सुबह तिब्बत के शिगात्से को केंद्र बिंदु बनाते हुए आए 7.1 तीव्रता वाले भूकंप से अब तक 95 लोगों के मौत होने की पुष्टि की गई है। बचाव कार्य में 130 लोगों को अब तक मलबे से जिंदा निकाला गया है।

चीन के सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन के मुताबिक दोपहर दो बजे तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 95 हो गई है। अब तक 135 लोगों का रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया गया है। मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। टीवी चैनल पर दिखाई जा रही तस्वीरों से तिब्बत के शिगात्से क्षेत्र में बड़े नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस चैनल ने बताया है कि अब तक 5000 से अधिक मकान भूकंप की चपेट में पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top