WORLD

नेपाल बस हादसाः बिहार के बगहा से दो शव और बरामद, दोनों बसों का कोई सुराग नहीं

Rescue operation day six

काठमांडू, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल के चितवन जिले में पिछले हफ्ते दो बसों के भूस्खलन के मलबे के साथ नदी में बहने के आठ दिन बाद शुक्रवार को बिहार के बगहा से दो शव और बरामद किए गए। इस दुर्घटना में लापता हुए 65 यात्रियों में से अब तक कुल 22 के शव बरामद किए जा चुके हैं। दोनों बसों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

राहत एवं बचाव अभियान में जुटे नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल के प्रवक्ता शैलेन्द्र थापा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि भारतीय सीमा में बहने वाली नारायणी नदी से दो शव बरामद किए गए हैं। दोनों शव बस दुर्घटना में लापता हुए यात्रियों के हैं। थापा के मुताबिक भारत के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों को दो शव बिहार के बगहा में बहने वाली नारायणी नदी के तट पर मिले। एसएसबी के जवान दोनों शवों को नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल को सौंपेंगे। थापा के मुताबिक अब तक बरामद किए 22 शवों में से सिर्फ 14 की पहचान हो पाई है। अधिकांश शव नारायणी नदी (गंडक नदी) से ही बरामद किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / पंकज दास / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top