WORLD

नेपाल : 70 वर्षीय अमेरिकी नागरिक का अपहरण कर 30 लाख यूरो की फिरौती मांगने वाली महिला गिरफ्तार

अमेरिकी नागरिक के अपहरण की आरोपी महिला

काठमांडू, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । मुक्तिनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पोखरा पहुंचे एक अमेरिकन नागरिक का अपहरण कर 30 लाख यूरो फिरौती मांगने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

नेपाल पुलिस की केन्द्रीय अनुसंधान विभाग (सीआईबी) ने मकवानपुर जिले से एक महिला को अपहरण और फिरौती मांगने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया है। पोखरा पुलिस के प्रवक्ता अविनाश दीप ने बताया कि मंगलवार की शाम को पोखरा के एक होटल से 70 वर्षीय अमेरिकी बुजुर्ग नागरिक का अपहरण कर मकवानपुर में छिपा कर रखा गया था। इस मामले में पुलिस ने 37 वर्षीय महिला सरिता लामा को गिरफ्तार किया है।

अपहृत अमेरिकी नागरिकों के घर वालों से 30 लाख यूरो फिरौती मांगने के बाद यह मामला सामने आया है। अपहृत व्यक्ति के परिवार वालों ने काठमांडू स्थित अमेरिकी दूतावास में जानकारी देने के बाद पुलिस को इस अपहरण के बारे में पता चला और उसके बाद सर्च ऑपरेशन चला कर अपहृत नागरिक को सकुशल रिहा करवाया गया।

पोखरा पुलिस के प्रवक्ता अविनाश दीप ने बताया कि सीआईबी की पोखरा टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस महिला के बारे में पता लगाया। अमेरिकी नागरिक को अपहरण कर मकवानपुर जिले के दुर्गम गांव में रखा गया था। फोन रिकॉर्ड और लोकेशन के आधार पर अपहरणकारी महिला को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही।

गिरफ्तारी के बाद महिला ने पूछताछ में बताया कि उस अमेरिकी नागरिक को मुक्तिनाथ जाने के लिए एक टूर गाइड की आवश्यकता थी और वह उसके पास टूर गाइड के रूप में पहुंची। लेकिन उस अमेरिकी नागरिक को मुक्तिनाथ मंदिर में दर्शन कराने ले जाने के बजाय उसे नशे की दवा खिला कर मकवानपुर के दुर्गम इलाके में ले जाकर बंधक बना कर रखी हुई थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इस मामले में गिरफ्तार महिला के अलावा और कौन कौन साथ में है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top