अयोध्या, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल आर्मी चीफ जनरल अशोक राज ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु रामलला के दर्शन किए। अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचने पर दिल्ली, लखनऊ व डोगरा आर्मी के बड़े अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। राम मंदिर पहुंचने पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सदस्य डाॅ अनिल मिश्र, मंदिर व्यवस्थापक गोपाल राव ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया। एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत नेपाल आर्मी प्रमुख अशोक राज ने रामलला का दर्शन पूजन के उपरांत अयोध्या से एयरपोर्ट के लिए रवाना हाे गए।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय