Haryana

फरीदाबाद में घर को जलाने की कोशिश, पड़ोसियों ने बचाया

घर के बाहर खड़ी स्कूटी में लगाई आग।

बाहर खड़ी स्कूटी और पर्दों में लगाई आग, शादी में गया था परिवार;

फरीदाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घर के बाहर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी और गेट पर लगे पर्दों में किसी ने आग लगा दी। परिवार यूपी में शादी समारोह में गया था। पड़ोसियों ने फोन कर परिवार को आग लगने के बारे में बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीडि़त विशाल ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ शनिवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। इसी बीच देर रात उनके घर के बाहर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी और गेट पर लगे पर्दों में किसी ने आग लगा दी गई। रविवार रात पड़ोसियों का फोन आया कि उनके घर के बाहर आग लगी हुई है और कोई उनके घर को जलाने की कोशिश कर रहा था।सूचना मिलते ही वे अगले दिन सुबह अपने घर पहुंचे, जहां देखा कि घर के मुख्य गेट पर लगे पर्दे जल चुके थे और स्कूटर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। घटना को देखते हुए पड़ोसियों ने तुरंत पानी डालकर आग पर काबू पाया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। पड़ोसियों का कहना है कि बदमाशों ने पहले पर्दों में कोई ज्वलनशील केमिकल डाला और फिर उसमें आग लगा दी। इसके बाद पास खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी आग के हवाले कर दिया गया। पीडि़त विशाल ने कोतवाली थाना में जाकर लिखित शिकायत दी, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और न ही किसी संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। विशाल का कहना है कि वे अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कोतवाली थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीडि़त की शिकायत प्राप्त हो चुकी है। एक सिपाही को मौके पर भेजकर पूरी घटना की जानकारी ली गई है। प्रथम दृष्टि में यह मामला किसी रंजिश का प्रतीत होता है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top