नई दिल्ली, 2 मई (Udaipur Kiran) । राजधानी में शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश कई जगहों पर आफत लेकर आई। द्वारका जिले के छावला इलाके में एक मकान में पड़ोस की दीवार गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार चल रहा है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे छावला थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव पापरावत में एक पड़ोसी की दीवार गिर गई है। घटना में तीन लोग घायल हुए है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों घायलों ओमप्रकाश, उनके बेटे लव व सौरभ को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
