कौशांबी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसियों ने पीट-पीटकर पांच साल के मासूम की हत्या कर दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुणे में रहकर मजदूरी करने वाला राजबाबू की पत्नी शकुंतला सयुंक्त परिवार के साथ महेवा घाट के तिवारी का पूरा गांव में रहती है। पति से मिलने वाले खर्च से परिवार का पालन पाेषण ना हाे पाने के चलते शकुंतला भी मजदूरी करती है।
ननद प्रियंका ने बताया कि उसकी भाभी शकुंतला रविवार रात मजदूरी करके जब वापस घर आई तो खबर मिली कि उसका लड़का छोटका (05) घर के पास खेत में बेहोशी हालत में पड़ा है। बच्चे के सिर-हाथ-पैर-पेट में डंडे के निशान थे। उसे गंभीर हालत में परिवार के लोग सरसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां उसकाे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। सोमवार की दोपहर बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे मंझनपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के गेट पर ही उसकी मौत हो गई।
शकुंतला का आरोप है कि पड़ोसी के दरवाजे से उसके बेटे ने लकड़ी का टुकड़ा उठा लिया था। जिसको लेकर बच्चों-बच्चों में विवाद हुआ। इसी विवाद में पड़ोसी उसके बच्चे को बेरहमी से पीट दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और मौत गई।
थाना प्रभारी सीबी मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजते हुए पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार / दीपक वरुण / मोहित वर्मा