जींद, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सफीदों क्षेत्र में पड़ोसी युवक द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस को दी शिकायत में सफीदों क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उनके पड़ोस में ही रहने वाला अमन सात फरवरी की रात को उनके घर में घुस गया। परिवार के लोग सो रहे थे। अमन ने धमकी देकर जबरदस्ती उसकी बेटी के साथ रेप किया। किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी दी।
उस समय वह डर के मारे कुछ नहीं बोली लेकिन सुबह उठ कर उसने परिजनों को घटना से अवगत करवाया। परिवार के लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। महिला पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। आरोपी अमन के खिलाफ रेप, धमकी देने, पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और छह, चाइल्ड प्रोटक्शन सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
