कोलकाता, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर में एक मामूली विवाद ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली। रविवार रात हुए इस झगड़े में 70 वर्षीय पारसनाथ साव को पड़ोसियों ने लाठी से बुरी तरह पीटा, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पारसनाथ की बेटी ने घर के बाहर कपड़े सुखाने के लिए डाले थे, जिस पर पड़ोसी आपत्ति जताने लगे। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया। जब पारसनाथ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि तीन लोगों ने मिलकर पारसनाथ को लाठियों से पीटा, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई।
वृद्ध लाठी के वार से वहीं गिर पड़े और उनके नाक से खून बहने लगा। उन्हें तुरंत नजदीकी नैहाटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हमले के लिए मुख्य आरोपित विक्की चौधरी और अजय चौधरी हैं, जो घटना के बाद से फरार हैं। मृतक के परिवार ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है। वहीं, इलाके के अन्य निवासियों ने भी इस छोटे से विवाद को लेकर हुई हिंसा पर सवाल उठाए हैं।
फिलहाल, हालीशहर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर