गाजियाबाद, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मिल्क रावली में एक 35 वर्षीय युवक की पड़ोसी ने पीट-पीट का हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पड़ोसी की तलाश की जा रही है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि 1 जनवरी को थाना मुरादनगर पर एक सूचना प्राप्त हुई कि चौकी रावली अन्तर्गत ग्राम मिलक रावली में एक व्यक्ति विनोद नामक युवक की किसी ने हत्या कर दी है । इस सूचना के आधार पर फील्ड यूनिट को बुलाते हुए तत्काल थाना मुरादनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा आस पास के लोगों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक शराब पीने का आदी था। कल देर रात पड़ोस के व्यक्ति ने मार पिटाई की थी। जिससे उसके सिर, हाथ व पैर में चोटें आयीं हैं। जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सभी पहलुओं पर जांच करते हुए परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली