Uttrakhand

कुमाऊंनी लोक संस्कृति और महिलाओं पर पोस्टर प्रतियोगिता में नेह,रघुवीर रहे प्रथम

आयोजन में उपस्थित प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं।

नैनीताल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के समाजशास्त्र विभाग में आज ‘कुमाऊंनी लोक संस्कृति व महिलाएं’ शीर्षक पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डिजिटल माध्यम से निर्मित पोस्टर श्रेणी में समाजशास्त्र विभाग की शोधार्थी नेहा बिष्ट ने प्रथम शिखा विनवाल ने द्वितीय और कोमल आर्या ने तृतीय और हस्तनिर्मित पोस्टर श्रेणी में स्नातकोत्तर के छात्र रघुवीर कैड़ा ने प्रथम, अपर्णा ने द्वितीय, और रीना बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने हुड़की बोल, ओखल, पारंपरिक मकान, संगीत और कुमाऊँनी बोली जैसे कुमाउनी संस्कृति के विलुप्त होते प्रमुख पक्षों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। गृह विज्ञान विभाग की डा. छवि आर्या और कला विभाग की डा. रीना सिंह ने निर्णायक के रूप में योगदान दिया।

आयोजन में डा. प्रियंका नीरज रुवाली, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. लता पांडे, डा. हरिप्रिया पाठक, समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योति जोशी, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. रजनीश पांडे, डा. नंदन बिष्ट, प्रो. लता पांडे, प्रो. हरिप्रिया पाठक, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डा. हरीश मिश्रा, डा. अर्शी परवीन और डा. सरोज पालीवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top