BUSINESS

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्‍त व्यापार समझौते पर बातचीत फिर शुरू

एफटीए पर बातचीत करते पीयूष गोयल और यूनाइटेड किंगडम के व्यापार मंत्री

-दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर वार्ता आगे बढ़ाने पर चर्चा की

नई दिल्ली, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारत और ब्रिटेन ने सोमवार को मुक्‍त व्यापार समझौते (एफटीए) पर वार्ता फिर से शुरू कर दी है। दोनों देशों ने नई दिल्‍ली में एफटीए पर विस्‍तार से बातचीत को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूनाइटेड किंगडम के व्यापार और वाणिज्‍य विभाग के राज्य सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स ने यह घोषणा की। इससे दोनों देशों के बीच अगले 10 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार मौजूदा 20 अरब डॉलर से दोगुना या तिगुना होने की उम्मीद है।

पीयूष गोयल ने ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि दोनों देशों ने व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। उन्‍होंने कहा कि हम एक दूरदर्शी, पारदर्शी और महत्वाकांक्षी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू कर रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगा।

वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि भारत और ब्रिटेन घनिष्ठ साझेदार हैं, जो सुरक्षा और रक्षा, नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार, हरित वित्त और लोगों के बीच संपर्क पर सहयोग पर आधारित है।

वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि इस रिश्ते के केंद्र में आर्थिक विकास और सतत विकास प्रदान करने की सामूहिक आकांक्षा है। दोनों पक्ष एक संतुलित, पारस्परिक रूप से लाभकारी और दूरदर्शी समझौते की दिशा में बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमत हुए हैं, जो पारस्परिक विकास प्रदान करता है और दो पूरक अर्थव्यवस्थाओं की ताकत को बढ़ाता है। गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने से दोनों देशों में व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए अवसरों को खोलने और पहले से ही गहरे संबंधों को और मजबूत करने की क्षमता है। उन्‍होंने कहा कि यह घोषणा दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के स्तर पर हुई उपरोक्त चर्चाओं का परिणाम है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने वार्ताकारों को निर्देश दिया कि वे समझौते में लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए मिलकर काम करें, ताकि साझा सफलता के लिए निष्पक्ष और न्यायसंगत व्यापार समझौता सुनिश्चित हो सके। उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर ने नवंबर 2024 में ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की और शीघ्र ही एफटीए वार्ता फिर से शुरू करने के महत्व को रेखांकित किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top