Uttar Pradesh

कुंभ के लिए तैयार हो रही बसों के कार्य में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही: मासूम अली सरवर

कानपुर के विकास नगर डिपो का निरीक्षण करते हुए उप्र रोडवेज के प्रबंध निदेशक का छाया चित्र

कानपुर,09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कुम्भ मेले के लिए तैयार की जा रही बसों का कार्य निर्धारित समय में पूरा किया जाय। बसों की तैयारी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह निर्देश शनिवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने दिया।

कानपुर के डॉ. राम मनोहर लोहिया कार्यशाला में डीजल बसों से इलेक्ट्रिक बसों में परिवर्तित होने वाली बसों की जमीनी हकीकत जानने के लिए पहुंचे प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि आगामी कुम्भ मेले के लिए क्रय की गई चेचिसों की बाडी निर्माण के कार्य को निर्धारित समय पूरा कर लिया जाय। सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस स्टेशन पहुंचे प्रबन्ध निदेशक ने बसों की संख्या बढ़ाने एवं यात्रियों की संख्या में वृद्धि के लिए कार्य योजना करने के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को निर्देश दिया। विकास नगर डिपो पहुंचे जहां पर खड़ी एसी बसों को देखकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए ठीक कराकर उन्हें रोड पर चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रबंध निदेशक ने विकास नगर कार्याशाला प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top