Uttar Pradesh

नसबंदी के बाद भी मां बनी गीता, अस्पताल की लापरवाही उजागर!

महिला का पति राजकुमार।

मीरजापुर, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अहरौरा थाना क्षेत्र के शेखवा गांव की रहने वाली गीता देवी ने बुधवार को जिला महिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया, जबकि उनका तीन साल पहले नसबंदी कराया गया था। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया और महिला के पति राजकुमार ने नसबंदी करने वाले अहरौरा के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया।

गीता देवी ने सातवीं संतान के रूप में बच्ची को जन्म दिया, जिससे नसबंदी प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। राजकुमार ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग से जवाबदेही की मांग की है। इस घटना ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top