Uttar Pradesh

कार्यों में लापरवाही : वीडीओ और प्रधान को नोटिस, कार्रवाई की चेतावनी

कार्यों में लापरवाही: वीडीओ और प्रधान को नोटिस, कार्रवाई की चेतावनी

मीरजापुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विकास खंड हलिया के बरौंधा ग्राम पंचायत में कार्यों में लापरवाही पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) संतोष कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी आशीष कुमार यादव और प्रधान गुलाब कली को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

डीपीआरओ ने स्पष्ट किया कि यदि समय पर उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो पंचायतीराज अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला कंसल्टेंट प्रशांत कुमार शुक्ला के निरीक्षण में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, आरआरसी संचालन, पंचायत सचिवालय की क्रियाशीलता में वित्तीय और भौतिक अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि आरआरसी सेंटर निर्माण में पीएफएमएस पर भुगतान के बावजूद कार्य अधूरा था। ई-रिक्शा संचालन ठप था, सामुदायिक शौचालय अक्रियाशील मिले, और वेस्ट स्टैबलाइजेशन पांड के लिए आहरित 2.05 लाख रुपये की धनराशि से कार्य नहीं हुआ। इन खामियों को गंभीर वित्तीय अनियमितताओं की श्रेणी में रखा गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top