Uttar Pradesh

आयुष चिकित्सालय के निर्माण में लापरवाही अक्षम्य, गुणवत्तापरक हो कार्य

आयुष चिकित्सालय के निर्माणकार्य का निरीक्षण करते मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार

मीरजापुर, 4 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विकास खंड सिटी अंतगर्त लोहंदी में निर्माणाधीन 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया। कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

कार्यदाई संस्था यूपी प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई 16 के परियोजना प्रबंधक हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि निर्माण की लागत 1437.58 लाख रुपये के सापेक्ष अबतक 1078.185 रुपये प्राप्त हुए हैं। इसमें से 523.19 लाख रुपये निर्माण पर व्यय हो चुका है। फरवरी 2022 से आरंभ हुए कार्य को फरवरी 2024 तक पूर्ण करना था। भवन के भू-तल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल के स्लैब का कार्य पूर्ण हो गया है। चहारदीवारी के फाउंडेशन का कार्य पूर्ण है। सुपर स्ट्रक्चर और रैंप का कार्य प्रगति पर है। अवर अभियंता अवधेश मौर्य एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी एके सिंह मौके पर रहे। निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री व कार्य में कमियां मिलने पर नाराजगी जताई। मुख्य विकास अधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण कार्य ससमय कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर रखी ईंट आदि का भी निरीक्षण किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top