Uttar Pradesh

मुरादाबाद में रविवार को 21 केंद्रों में होगी नीट यूजी परीक्षा

मुरादाबाद में रविवार को 21 परीक्षा केंद्रों पर सम्पंन होगी नीट यूजी परीक्षा

अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि जिले में नीट यूजी परीक्षा के लिए 10,165 अभ्यर्थी पंजीकृत

मुरादाबाद, 03 मई (Udaipur Kiran) । एमबीबीएस समेत अन्य चिकित्सा संबंधी स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए होनी वाली नीट यूजी परीक्षा 4 मई रविवार को महानगर में 21 स्कूल-कॉलेजों में बने परीक्षा केंद्रों पर सम्पंन होगी। परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक की पाली में होगी। जिले में नीट यूजी परीक्षा के लिए 10,165 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने इसके लिए तैयारी कर ली है। केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह ने शनिवार काे बताया कि मुरादाबाद में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रामचंद्र शर्मा इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज, अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज, हिंदू डिग्री कॉलेज, केजीके इंटर कॉलेज व केजीके पीजी कॉलेज समेत कुल 21 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगे हुए हैं। साथ ही सचल दल भी निगरानी करेगा। परीक्षा छूटने के बाद शहर में जाम की स्थिति न बने इसके लिए अलग से इंतजाम करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है, क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक नहीं है। महानगर में बरेली, मेरठ, हापुड़, अमरोहा आदि जिलों से अभ्यर्थी मुरादाबाद पहुंचेंगे।

—————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top