
नारनौल, 4 मई (Udaipur Kiran) । प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबंध के चलते जिला महेंद्रगढ़ में नीट (यूजी) परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने रविवार को सभी आठ परीक्षा केंद्रों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रही।
उपायुक्त ने बताया कि मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित इस नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) प्रवेश परीक्षा के लिए जिला में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।
जिला में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। नीट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन को अधिकारियों ने फॉलो किया है। पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, एसडीएम महेंद्रगढ़ अनिल यादव, एसडीएम नारनौल रमित यादव तथा नगराधीश मंजीत कुमार भी दिनभर निरीक्षण करते रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
