Uttar Pradesh

चंद्रशेखर मैराथन को लेकर एसपी से मिले नीरज शेखर

एसपी से मिलते नीरज शेखर

बलिया, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । 19 अप्रैल को सद्भावना दौड़ के रूप में आयोजित होने वाले चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सोमवार को आयोजन समिति के संरक्षक नीरज शेखर ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से मुलाक़ात कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से बातचीत की।

नीरज शेखर ने एसपी ओमवीर सिंह से कहा कि मैराथन पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की गरिमा के अनुरूप होता है। इसमें देश के अलावा विदेशों से भी अंतर्राष्ट्रीय धावक आते हैं। साथ ही बलिया सिकंदरपुर स्टेट हाइवे पर करीब 21 किलोमीटर लम्बी दौड़ के दौरान खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था आवश्यक है। पूर्व के आयोजनों का जिक्र करते हुई राज्यसभा सांसद श्री शेखर ने जितने पुलिस बल की आवश्यकता बताई, एसपी ने अपनी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि पूरे मैराथन मार्ग के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मैराथन पूरी होने तक रूट डायवर्जन पर भी विचार किया जाएगा। जरूरत हुई तो दौड़ पूरी होने तक पचखोरा से स्टेडियम तक मार्ग को आम आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा। एसपी ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की गरिमा के अनुरूप पुलिस व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान एएसपी कृपाशंकर, मैराथन समिति के सचिव उपेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, अजीत सिंह, धीरेन्द्र राय, मनोज शर्मा आदि थे।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top