
– पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी भेजा गया न्योता
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स जैसे बड़े मंचों पर स्वर्ण पदक जीतकर हर मुकाम हासिल किया है। अब वो एक ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं, जिसे वह अपनी सबसे बड़ी विरासत मानते हैं। भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की भाला फेंक प्रतियोगिता ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ का आयोजन किया जाएगा।
पंचकूला से बेंगलुरु शिफ्ट हुआ इवेंट
पहले यह मुकाबला हरियाणा के पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होना था लेकिन स्टेडियम की फ्लडलाइट्स में तकनीकी दिक्कत के चलते अब इसे बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में 24 मई को आयोजित किया जाएगा।
पाकिस्तान के अरशद नदीम को भेजा न्योता
इस खास इवेंट में पाकिस्तान के ओलंपिक मेडलिस्ट अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि, अब तक उनकी ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। नीरज और अरशद के बीच मैदान में होने वाली भिड़ंत हमेशा रोमांचक रही है और अगर वो आए तो मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा।
दिग्गज एथलीट लेंगे हिस्सा
इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा), जूलियस येगो (केन्या), 2016 ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट थॉमस रोहलर (जर्मनी), करंट वर्ल्ड लीडर कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका) और खुद नीरज चोपड़ा सहित कई बड़े एथलीट हिस्सा लेंगे।
नीरज बोले- यही मेरी असली विरासत
नीरज ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जब मैं ओलंपिक या वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतता था, लोग पूछते थे अब आगे क्या? उन सपनों को तो मैंने पूरा कर लिया, लेकिन यह टूर्नामेंट करवाना मेरे लिए एक सपना था। इससे मुझे लगता है कि मैं भारतीय एथलेटिक्स और यहां के एथलीट्स को कुछ लौटाने में कामयाब हो रहा हूं।
गौरतलब है कि नीरज ने भारत में आखिरी बार फेडरेशन कप 2024 में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 82.27 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
