नीमच, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल ने जिले में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, लूट जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। इसी के अनुरूप नीमच पुलिस ने घर से लाखों रुपये नकद और सोने-हीरे के आभूषण चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से 18 लाख रुपये नगद, 330 ग्राम सोना, 76 हीरे के नग, एक अल्टो कार, एक टाटा ट्रक और एक प्लॉट की रजिस्ट्री बरामद की है।
यह मामला तब सामने आया जब 28 दिसंबर 2024 को फरियादी अनिल नागौरी (60 वर्ष), निवासी विकास नगर, नीमच, ने थाना नीमच कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस मामले में पीड़ित ने बताया कि उनकी पत्नी ने बैंक के लॉकर में रखने के लिए सोने और हीरे जड़े आभूषण निकालने के लिए अलमारी खोली, लेकिन वे गायब थे। साथ ही दूसरी अलमारी में रखी लाखों रुपये की नगदी भी चोरी हो चुकी थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सबसे पहले घर में काम करने वाले व्यक्तियों और आसपास के संदिग्धों से पूछताछ की। जांच के दौरान फरियादी के घर में काम करने वाले संदेही दिलीप सिंह (24 वर्ष), निवासी नीमच, को हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ के दौरान उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने साथी का नाम भी उजागर किया।
पुलिस ने आरोपियों से त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 लाख रुपये नगद, 330 ग्राम सोना, 76 हीरे के नग, एक अल्टो कार, एक टाटा ट्रक और एक प्लॉट की रजिस्ट्री जब्त की।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा