Madhya Pradesh

नीमचः जिला पंचायत सीईओ ने किया चिन्हित चेकडेम, खेत तालाब निर्माण स्‍थलों का निरीक्षण

नीमचः जिला पंचायत सीईओ ने किया चिन्हित चेकडेम, खेत तालाब निर्माण स्‍थलों का निरीक्षण

नीमच, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव ने बुधवार को जिले की जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायत कुण्‍डालिया, चिकली और भागलबुजुर्ग में वाटरशेड परियोजना के तहत निर्माण के लिए चिन्हित किए जा रहे चेकडेम, खेत तालाबएवं कंटूर ट्रेंच स्‍थलों का मौके पर अवलोकन किया और वाटरशेड अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि खेत तालाब एवं चेकडेम निर्माण स्‍थल के चयन में जल भराव का विशेष ध्‍यान रखा जाए।

जिला पंचायत सीईओ वैष्णव ने वाटरशेड परियोजना फुलपूरा की ग्राम पंचायत कुंडलिया में नवीन खेत तालाब निर्माण के लिए चिन्हित हितग्राही घीसालाल पुत्र गोरी लाल कछावा, प्रताप सिंह पुत्र भवानी सिंह, राजू पुत्र गोरी लाल कछावा, राजू पुत्र फतेह सिंह, कारुलाल पुत्र गोटू, मांगीलाल पुत्र भवरलाल, मानसिंह पुत्र सीताराम, नागेश्वर पुत्र बद्रीलाल गुर्जर के खेत पर मौका निरीक्षण कर हितग्राहियों से चर्चा भी की। उन्‍होंने चेकडेम एवं कंटूर ट्रेंच निर्माण के लिए चयनित स्‍थल का मौका मुआयना भी किया। इस दौरान वाटरशेड परियोजना अधिकारी विनोद इक्‍का सहित जनपद एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top