RAJASTHAN

वैश्विक परिदृश्य में तकनीकी नवाचार पर कठोर अनुसंधान और तकनीकी विकास की आवश्यकता

वैश्विक परिदृश्य में तकनीकी नवाचार पर कठोर अनुसंधान और तकनीकी विकास की आवश्यकता

बीकानेर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में अप्लाइड फिजिक्स और मटेरियल साइंस में नवीनतम प्रवृत्तियाँ विषय पर हाइब्रिड मोड पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल एवं विशिष्ठ अतिथि बीकानेर नगर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा किया गया।

जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा, पैटर्न एवं डीन एकेडमिक डॉ. यदुनाथ सिंह एवं संयोजक डॉ सुधीर भारद्वाज, डॉ. मनोज शेखावत एवं डॉ. भुवनेश्वर सुथार के संयोजन में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रथम दिवस आयोजन में आयोजित विभिन्न सत्रो में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों, उच्च शैक्षणिक संस्थानों और सम्बद्ध अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हाईब्रिड में मोड भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक, शोधकर्ता और विषय विशेषज्ञों ने सहभागिता निभाई जहाँ शोधकर्ताओं ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए और अपने नवीनतम शोध के निष्कर्षों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान देश-विदेश के प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम से हमारे शैक्षणिक तथा शोध कार्य में सहभागिता रहेगी तथा उच्च शिक्षा व रिसर्च के क्षेत्र में नया आयाम मिलेगा।

डीन अकादमिक डॉ. यदुनाथ सिंह ने उद्धघाटन सत्र के दौरान सभी प्रतिभागियों का बीटीयू और आयोजन समिति की ओर से स्वागत करते हुए अपने स्वागत सम्मेलन में कहा कि यह सम्मेलन शोधकर्ताओं को आधुनिक शोध आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के साथ आशाजनक वातावरण बनाने है और शोध के क्षेत्र में मौलिक और नवीन अनुसंधान को भी प्रोत्साहित करेगा। यह कॉन्फ्रेंस अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है तथा यह सभी शोधकर्ताओं को एक वैश्विक मंच उपलब्ध करवाएगी।

मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय भारत के प्रधानमंत्री के स्वप्न मेक इन इंडिया के स्वप्न को पूर्ण करता हुआ तकनीकी शिक्षा के जगत में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने सभी नवीन शोधकर्ताओं के शोध का स्वागत करते सतत अनुसंधान के लिए प्रेरित किया और उनके नवाचार को राष्ट्रीय हित मे आगे बढ़ाने का संदेश दिया। सभी शोध-अविष्कार और अनुसंधान का समाज हित में होना आवश्यक है।

विशिष्ठ अतिथि बीकानेर नगर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि आज के वैश्विक परिदृश्य में तकनीकी नवाचार पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जिसके लिए कठोर अनुसंधान और तकनीकी विकास की आवश्यकता है। नए तकनीकी विचारों और विशेषताओं का मानव समाज में प्रचार प्रसार करना आवश्यक है। कुलपति प्रो. अजय कुमार शर्मा ने कहा की इस प्रकार की अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस ऐसे विचारों और संबंधित निष्कर्षों के आदान-प्रदान के लिए शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और छात्रों को एक साझा मंच पर लाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं। जो विशेष रूप से शोधकर्ताओं को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी। मेरा मानना है की तकनीकी शिक्षा के प्रचार प्रसार और इसमें वृद्धि करना, अनुसंधान कार्य को बढ़ावा देना, शैक्षिक मानकों को उन्नत करना और समग्र विकास के साथ युवाओं को सशक्त बनाने में यह कांफ्रेंस अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top