नाहन, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 14वीं बटालियन द्वारा आज कलगीधार ट्रस्ट और इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब में आपदा प्रबंधन के तहत एक जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आपदा उपकरण प्रदर्शनी और मौक अभ्यास भी किया गया।
विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के सहयोग से एनडीआरएफ की 24 सदस्यीय टीम ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। टीम का नेतृत्व प्रभारी संतोष निरीक्षक अजय कुमार और उप निरीक्षक अवतार सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना, जन चर्चा और विचार-विमर्श करना था, ताकि स्थानीय समुदाय को आपात स्थितियों में प्रभावी तरीके से निपटने की क्षमता बढ़ाई जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर