Assam

155वीं बटालियन सीआरपीएफ को दिया एनडीपीएस संबंधी प्रशिक्षण

155 बटालियन सीआरपीएफ को दिये जा रहे एनडीपीएस संबंधी प्रशिक्षण।
155 बटालियन सीआरपीएफ को दिये जा रहे एनडीपीएस संबंधी प्रशिक्षण।

गोलाघाट (असम), 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गोलाघाट पुलिस ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेज एक्ट) पर प्रशिक्षण और ड्रग्स की तलाशी व जब्ती का प्रदर्शन 155वीं बटालियन सीआरपीएफ के कर्मियों को दिया गया।

यह प्रशिक्षण असम और पड़ोसी राज्यों के बीच सीमा पर ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए उनके अभियान को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। पुलिस ने बताया कि इस कार्यक्रम से सीआरपीएफ कर्मियों को ड्रग्स तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top