
नई दिल्ली, 20 मई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सोमवार को सरोजनी नगर स्थित नवयुग स्कूल में चल रही विकसित भारत समर आर्ट वर्कशॉप के चौथे दिन का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य कलाकारों और छात्रों को प्रोत्साहित करना था जो इस अनूठी पहल में भाग ले रहे हैं।
चहल ने कहा, “यह कार्यशाला रंगों, रचनात्मकता और संस्कृति को जीवंत कर रही है। आज मैंने छात्रों और कलाकारों को प्रेरित किया कि वे अपने रचनात्मक प्रयासों के माध्यम से प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में योगदान दें।
चहल इस दौरान पद्मश्री सम्मानित कलाकारों तथा वरिष्ठ कलाकारों से मुलाकात की। उन्होंने कलाकारों के योगदान की सराहना की और उनके द्वारा बनाए जा रहे चित्रों के पीछे की कलात्मक सोच पर चर्चा की।
चहल ने आगे बताया कि कार्यशाला के समापन के बाद इन बहुमूल्य कलाकृतियों को नवयुग स्कूल, सरोजनी नगर परिसर में बनने वाली नई आर्ट गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा। यह पहल न केवल कलाकारों को सम्मान देने का कार्य करेगी, बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनेगी।
उन्होंने आगे कहा, “हमने देशभर से प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया है ताकि एनडीएमसी के स्कूलों के छात्र विभिन्न राज्यों की समृद्ध कला और परंपराओं से परिचित हो सकें। यह अनुभव उनके ज्ञान को व्यापक बनाएगा और उन्हें भारत की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति और अधिक सराहना विकसित करने में मदद करेगा।
इस प्रदर्शनी में पद्मश्री सम्मानित कलाकारों एवं वरिष्ठ चित्रकारों द्वारा निर्मित चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इन कलात्मक रचनाओं का अवलोकन कर सकें और विकसित भारत 2047 की परिकल्पना से प्रेरित इस सांस्कृतिक प्रयास से जुड़ सकें। यह प्रदर्शनी न केवल कला प्रेमियों के लिए एक आकर्षण होगी, बल्कि छात्रों व नागरिकों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।
अंत में चहल ने जानकारी दी कि यह कार्यशाला 25 मई 2025 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगी। उन्होंने नागरिकों, छात्रों और कला प्रेमियों से अनुरोध किया कि वे इस आयोजन में अवश्य पधारें और पद्मश्री एवं वरिष्ठ कलाकारों की कला से सीख प्राप्त करें।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
