Delhi

एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने नागरिक सेवाओं की स्थिति का किया प्रत्यक्ष निरीक्षण

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में  एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल

नई दिल्ली, 2 मई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली में शुक्रवार भारी बारिश और आंधी के मद्देनजर एनडीएमसी में नागरिक सेवाओं की स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने पेड़ गिरने, जलभराव, विद्युत आपूर्ति जैसी समस्याओं के निराकरण की स्थिति का मौके पर जायजा लिया।

कुलजीत सिंह चहल ने एनडीएमसी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का भी दौरा किया। जहाँ उन्होंने फील्ड ऑपरेशनों की लाइव मॉनिटरिंग की और नागरिकों से प्राप्त शिकायतों की प्रवृत्तियों का विश्लेषण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समाधान समयबद्ध और प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो।

चहल ने बताया कि आज कुल 61 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें 25 पेड़ गिरने, 12 जलभराव तथा 24 बिजली आपूर्ति से संबंधित थीं। पेड़ गिरने की घटनाएँ मुख्यतः नॉर्थ एवेन्यू, एस.बी. मार्ग, जोर बाग, आर.के.पुरम, तीन मूर्ति, रेल म्यूजियम, लोधी कॉलोनी, अकबर रोड, इंडिया गेट एवं कनॉट प्लेस क्षेत्रों में दर्ज की गईं। जबकि जलभराव की शिकायतें शांतिपथ, अकबर रोड, तीन मूर्ति, जोर बाग, कालीबाड़ी, मंदिर मार्ग, पंडारा रोड एवं बीकेएस मार्ग आदि क्षेत्रों से प्राप्त हुईं।

चहल ने बताया कि अधिकतर शिकायतों का समाधान कर दिया गया है और जो शिकायतें एनडीएमसी क्षेत्र से बाहर की थीं। उन्हें संबंधित एजेंसियों को अग्रेषित कर दिया गया है।

चहल ने स्थिति के दौरान त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए परिषद के अध्यक्ष, सचिव तथा स्वास्थ्य विभागों के संबंधित विभागाध्यक्षों की सराहना की।

चहल ने आईसीसीसी की कार्यप्रणाली कि भी सराहना की और बताया कि यह केंद्र एनडीएमसी की डिजिटल नर्व-सेंटर के रूप में कार्य करता है। यह सेंटर रीयल-टाइम डेटा, अलर्ट, समन्वय, निर्णय-निर्धारण एवं योजना निर्माण के लिए महत्वपूर्ण आधार प्रदान करता है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top