Delhi

एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने किया कंट्रोल रूम का दौरा, बारिश के दौरान  मिलीं   11 शिकायतें

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार काे एनडीएमसी कंट्रोल रूम पालिका केंद्र का दौरा किया। परिषद क्षेत्र में चल रही वर्षा और उससे प्रभावित परिषद क्षेत्र की सर्विसेज का उन्हाेंने जायजा लिया। चहल ने बताया कि दिनभर हुई वर्षा में एनडीएमसी इलाके में जलभराव की एक दो शिकायतें ही मिली। इसमें शंकर रोड पर जलभराव की शिकायत मिली जिसका त्वरित समाधान कर दिया गया। वहीं, हैली रोड पर एक पेड़ के हिस्सा गिरने की शिकायत मिली थी जिसके लिए त्वरित कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई। लोगों को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया गया।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के मद्देनजर पालिका केंद्र में बनाए गए कंट्रोल एंड कंमाड सेंटर से दिनभर वर्षा की निगरानी की गई। प्रमुख मार्गों पर यातायात समान्य रहे यह भी सुनिश्चित किया गया।

चहल ने खुद कंट्रोल एंड कंमाड सेंटर से पूरी स्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि कहीं, पर अनधिकृत रूप से लोग वाहन न खड़ा करें इसकी निगरानी की गई।

उन्होंने आगे बताया कि 11 शिकायतें बिजली बाधित होने की मिली थी जिनका समाधान बहुत ही कम समय में कर दिया।

वहीं कुछ स्थानों पर पेड़ की पत्तियां गिरने की वजह से बैलमाउथ जाम होने की बात भी सामने आई।

इसमें अरविंदो मार्ग, अकबर रोड, कनाट प्लेस, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, पुराना किला, पंचकुइंया रोड और अफ्रिका एवेन्यू पर बैलमाउथ जाम होने की शिकायत एनडीएमसी द्वारा तैनात कर्मियों को मिली जहां उन्होंने मौके पर ही इसे साफ कर जल निकासी को सुचारु कर दिया।

एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने बताया कि एनडीएमसी निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति अपने ग्राहकों को कर रहा है। एक एमसीबी में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी जो कि वह एनडीएमसी की नहीं थी। वहीं एक स्थान पर बिजली की कैबल पर फाल्ट की शिकायत थी, जिसे बहुत ही कम समय में ठीक कर दिया गया।

चहल ने अधिकारियों और कर्मचारियो को निर्देश दिया कि बारिश के दौरान उत्पन्न किसी भी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें और नागरिकों की सुविधा के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रखें।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top