नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) इंडिया रोज सोसाइटी के सहयोग से इस 21 और 22 दिसंबर को चाण्क्यपुरी में भारत-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज़ गार्डन में विंटर रोज़ शो का आयोजन करेगी।
दिल्ली के स्थानीय और बाहरी दोनों तरह के बड़ी संख्या में संस्थान और व्यक्ति अपने सर्वोत्तम फूल के पौधों में अपनी गतिविधियां शुरू करते हैं। पौधों की विवेकपूर्ण ढंग से छंटाई की जाती है, इसके बाद इनको नियंत्रित आहार दिया जाता है और विभिन्न बीमारियों के खिलाफ निवारक/उपचारात्मक छिड़काव भी किया जाता है।
दिसंबर में फूलों की क्यारियां सबसे अच्छा खिलना शुरू कर देती हैं।
इस दो दिवसीय गुलाब उत्सव कार्यक्रम में एनडीएमसी, टीईआरआई, सीपीडब्ल्यूडी, पीजीआई चंडीगढ़, आईएआरआई-पूसा आदि विभिन्न संगठनों के प्रतिभागी विभिन्न वर्गों में अपने प्रदर्शन प्रदर्शित कर रहे हैं। गमलों में गुलाबों का प्रदर्शन और विभिन्न प्रकार के गुलाबों यानी हाइब्रिड टी, फ्लोरिबुंडा, मिनिएचर, पोलियंथा आदि के कटे हुए फूल शो का मुख्य आकर्षण हैं।
इस बीच एनडीएमसी स्कूलों के छात्रों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता के अलावा, मूल्यवर्धित गुलाब उत्पाद, कलात्मक गुलदस्ते, मालाएं, इकेबाना आदि भी शो में प्रदर्शन/गतिविधियों का हिस्सा हैं।
इस रोज शो का उद्घाटन शनिवार दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा। इस शो के सर्वोतम चुने हुए फूलों को 22 दिसंबर की शाम 4 बजे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। एनडीएमसी ने लोगों से 21 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक और 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोज़ शो देखने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी