कोकराझाड़ (असम), 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम के 31 नंबर सिडली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एनडीए के सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के उम्मीदवार निर्मल कुमार ब्रह्म 95243 मत प्राप्त करके 37016 मतों से चुनाव जीत गए हैं। वहीं, बोडोलैंड पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार सुधो कुमार बसुमतारी 58227 वोट प्राप्त करके 37016 वोटों से चुनाव हार गए।
साथ ही, कांग्रेस के उम्मीदवार संजीब वारी 7634 वोट प्राप्त करके 87609 मतों से चुनाव हार गए। जबकि, नोटा पर 3671 वोट गिरे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश