Uttar Pradesh

उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की होगी जीत : भूपेन्द्र चौधरी

पत्रकार वार्ता करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी

कानपुर, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की जनता को विपक्ष कितना भी गुमराह करने का प्रयास करे, लेकिन अब जनता इनकी चाल में फंसने वाली नहीं है। इनकी असलियत जनता जान चुकी है और भाजपा सरकार का काम भी देख रही है। लोगों के दिल में योगी और मोदी बसे हुए हैं और उपचुनाव की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है। यह बातें रविवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मीडिया से मुखातिब होते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में भाजपा ने उत्तर प्रदेश के अंदर जनता से जुड़े जो काम किए हैं, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से जिन लाभार्थियों को लाभ मिला है। इन सभी का रिपोर्ट कार्ड लेकर हम जनता के बीच पहुंच चुके हैं। उप्र की कुल नौ सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर आठ सीटों पर सीधे तौर पर जहां भाजपा का प्रत्याशी मैदान में है तो वहीं एक सीट हमारे सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के पास है। ऐसे में हम सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। जब उनसे सवाल किया गया कि पार्टी लोकसभा चुनावों के दौरान साढ़े छह सालों का रिकार्ड लेकर जनता के बीच गई थी, मगर पार्टी को अपेक्षित परिणाम नहीं मिले। तब इस सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ध्यान रखिए काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। चौधरी ने कहा कि देश में भाजपा अब लोकतांत्रिक नजरिए से सबसे शक्तिशाली पार्टी है। सबसे अधिक विधायक, सांसद, मेयर, जिलापंचायत अध्यक्ष भाजपा से हैं। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा और कहा, कि विपक्षी देश को धर्म, जाति और भाषा के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार अपराध के मामले में कठोर व्यवहार कर रही है। हमारी सरकार में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाता है। फिर चाहें, वह अतीक अहमद हों या फिर कोई और गैंगस्टर। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग चाहे प्रदेश की जनता को कितना भी गुमराह क्यों न कर लें, पर लोगों के दिलों में योगी-मोदी ही बसे हैं। केंद्र और राज्य सरकार के कामों से जनता खुश है और सभी नौ सीटों पर उपचुनाव में हमें जीत मिलेगी, ऐसा हमारा विश्वास है। पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ,क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, रामकिशोर साहू, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top