मुंबई, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने नासिक में कहा कि महानवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से एनडीए को कोई लाभ नहीं होगा। राज ठाकरे का अस्तित्व खत्म हो गया है। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने महाविकास आघाड़ी को भी करारा जवाब दे दिया है।
केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले रविवार को यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। आठवले ने कहा कि लोकसभा में राज ठाकरे ने बिना शर्त समर्थन दिया था, नतीजा सबके सामने हैं। विधानसभा चुनाव में मनसे सूबे में अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन एक भी सीट भी जीत नहीं सकी। यहां तक कि मनसे के उम्मीदवार अपनी जमानत रकम तक नहीं बचा सके हैं। उन्होंने कहा कि इसी वजह से राज ठाकरे से अब महाराष्ट्र में एनडीए को कोई लाभ नहीं हो सकता है। रामदास आठवले ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाविकास आघाड़ी ने संविधान को खतरे में बताकर झूठा नेरेटिव सेट किया था। यह बात मतदाताओं को समझ में आ गई और विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने महाविकास आघाड़ी को करारा जवाब दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे की पार्टी मनसे के साथ गठबंधन की संभावना व्यक्त की थी। फडणवीस ने कहा था कि राज ठाकरे के विचार हमारे विचारों से मिलते हैं, इसलिए राज ठाकरे के साथ गठबंधन किया जा सकता है। अब केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने संकेत दिया है कि राज ठाकरे अगर एनडीए में आते हैं तो सब खुश नहीं होंगे।
(Udaipur Kiran) यादव