Bihar

किसानों को स्वावलंबी और सशक्त बनाने की दिशा में एनडीए सरकार अग्रसर: उमेश कुशवाहा

जदयू प्देश अधयक उमेशा सिंह कुशावाह

पटना, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि भागलपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के 9 करोड़ 80 लाख से अधिक अन्नदाताओं के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के तहत 19 वीं किस्त जारी किया जाना समस्त बिहारवासियों के लिए अत्यंत गौरवमयी क्षण है, जिसके तहत केवल बिहार के तकरीबन 76 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार किसानों को स्वावलंबी और सशक्त बनाने की दिशा में कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका असर जमीन पर भी नजर आता है। साथ ही भागलपुर की धरती से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार को कई सौगात देने का काम किया है,जिसमें मुख्य रूप से 526 करोड़ रुपये की लागत से रिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड का दोहरीकरण, 47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस्माइलपुर-रफीगंज सड़क एवं 113.27 करोड़ रुपये की लागत से डेयरी उत्पाद संयंत्र है।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसानों की आर्थिक उत्थान के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। वर्ष 2008-12 में पहला कृषि रोड मैप बजट 7 हजार 62 करोड़ का था। 2023-28 का चैथा कृषि रोडमैप 1 लाख 62 हजार करोड़ का हो चुका है। यह परिवर्तन किसानों के प्रति नीतीश सरकार की ईमानदार सोच को प्रदर्शित करता है। धान, मक्का, गेहूँ और आलू की उत्पादकता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। साथ ही बिहार में मछली का उत्पादन भी कई गुना बढ़ा है। जिसका जिक्र प्रधानमंत्री ने भी अपने संबोधन में किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की एनडीए सरकार किसानों की आय बढ़ाने को लेकर काफी संवेदनशील और प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top