नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केरल में 75 साल के बुजुर्ग पर उसके घर में काम करने वाली युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस पर कड़ा रुख जताते हुए केरल सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। आरोपित फरार है।
बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने केरल के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर इस मामले में तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
17 अक्टूबर को दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक केरल के एर्नाकुलम में 15 अक्टूबर को यह घटना हुई।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की तरफ से बुधवार को मीडिया को बताया गया कि केरल में कई सार्वजनिक उपक्रमों का प्रबंधन करने वाला 75 वर्षीय आरोपित फरार है। उसपर घरेलू महिला सहायक के साथ दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन आरोपित को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। आयोग ने केरल के पुलिस महानिदेशक से तीन दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है और आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी के साथ समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने को कहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी