
-उत्तर मध्य रेलवे आफिसर्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट सम्पन्न प्रयागराज, 04 मई (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा रेलगांव स्थित स्पोर्ट्स परिसर एवं अधिकारी क्लब, सूबेदारगंज में दो दिवसीय उत्तर मध्य रेलवे आफिसर्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट 2025 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। मुख्यालय ने ओवरऑल उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक और स्पोर्ट्स शील्ड प्राप्त की।
समापन समारोह में महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे उपेंद्र चंद्र जोशी एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। मुख्यालय ने कुल 10 स्वर्ण 6 रजत एवं 6 कांस्य पदक के साथ 22 पदक जीते और 178 अंकों के साथ सांस्कृतिक शील्ड जीती। दूसरे स्थान पर प्रयागराज मंडल रहा जिसको 90 अंक मिले। इसी क्रम में मुख्यालय ने 47 स्वर्ण 28 रजत एवं 24 काँस्य पदक कुल 99 पदकों के साथ 343 अंक प्राप्त करते हुए खेल शील्ड पर भी कब्जा जमाया। यहां भी दूसरे स्थान पर प्रयागराज मंडल रहा जिसने 83 अंक प्राप्त किया।
दो दिन तक चली इस उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट के अन्तर्गत विभिन्न खेल स्पर्धाओं जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, कैरम, चेस प्रतियोगिताओं एवं एथलेटिक में 3 किलोमीटर की रन फॉर फन, 100 मी. दौड़, रिले रेस, आदि के साथ-साथ, बॉक्स क्रिकेट, सैक रेस एवं स्पून रेस आदि का भी आयोजन किया गया।
इसी क्रम में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं जैसे वाद्य संगीत, गायन, नृत्य, अभिनय के अतिरिक्त पेंटिंग, रंगोली एवं फैशन शो का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खेले गए क्रिकेट के फाइनल में मुख्यालय ने प्रयागराज मंडल को 9 विकेट से हरा कर खिताब जीता। इसी प्रकार बॉक्स क्रिकेट के फाइनल में मुख्यालय ने आगरा मंडल को हराकर खिताब जीता।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन हमें आपस में मिलने जुलने का अवसर प्रदान करते हैं। यह प्रतियोगिता केवल खेल और संस्कृति का मंच नहीं थी, बल्कि यह उत्तर मध्य रेलवे परिवार के अधिकारियों के बीच एकता, सहयोग और सौहार्द की भावना को मजबूत करने का भी एक सशक्त माध्यम थी। इन दो दिनों में हमने देखा कि कैसे विभिन्न मंडलों के अधिकारी एक साथ आए, एक दूसरे का समर्थन किया और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। अंत में बी पी सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनम सिद्दीकी, तनुजा प्रसाद एवं डॉ अमित मालवीय ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
