Uttar Pradesh

एनसीआर महाप्रबंधक ने नई समय सारणी पुस्तिका का किया विमोचन

पुस्तिका विमोचन

प्रयागराज, 31 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने मंगलवार को 1 जनवरी 2025 से लागू हो रही नई परिचालन समय सारणी की पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों के लिए नई समय सारणी पुस्तिका का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि रेल परिचालन में इस समय सारणी का बहुत महत्व होता है। यह समय सारणी हमारी समयपालनता और संरक्षित परिचालन का आधार होती है। उन्होंने प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सहित उनकी पूरी टीम को इस समय सारणी को बनाने और समय से जारी करने के लिए बधाई दी और कहा कि महाकुम्भ के विशेष गाड़ियों और अन्य व्यस्तताओं बीच इस समय सारणी पुस्तिका को बनाना एक कठिन कार्य था, जिसको हमारी टीम ने बहुत अच्छे से पूरा किया।

उल्लेखनीय है कि, वर्तमान टाइम टेबल 1 अक्टूबर 2023 से लागू हुआ था। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top