
प्रयागराज, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने गुरूवार को प्रयागराज-मानिकपुर खण्ड का निरीक्षण किया। साथ ही अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित मानिकपुर जंक्शन का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की साफ-सफाई, यात्री सुविधाएं और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति, सिग्नल दृश्यता, सिग्नल बाक्स की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि का अवलोकन किया।महाप्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चयनित मानिकपुर जंक्शन के निरीक्षण में जंक्शन पर हो रहे कार्यों जिसमे निर्माणाधीन पैदल उपरगामी पुल, सेकंड इंट्री, रनिंग रूम, निर्माणाधीन रनिंग रूम बिल्डिंग का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज मण्डल में अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत मानिकपुर सहित 15 स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक समन्वय आकांशु गोविल; वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय सीताराम प्रजापति, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर शैलेश कुमार; उप मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति यूनिट दीपक कुमार भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
