HEADLINES

राकांपा दिल्ली में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी, भाजपा से गठबंधन संभव, प्रफुल्ल पटेल ने की उम्मीदवारों से मुलाकात

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल।

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। राकांपा ने पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ा है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से गठबंधन पर विचार-विमर्श के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीयमंत्री प्रफुल्ल पटेल ने यह घोषणा कल देरशाम नार्थ एवेन्यू स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक भेंट में की।

उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के साथ राकांपा ने मिलकर सरकार बनाई है। राकांपा चाहती है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ा जाए। अगर गठबंधन होता है तो बड़ी जीत का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि राकांपा अध्यक्ष अजीत पवार भी इस बात से सहमत हैं कि भाजपा से दिल्ली में हाथ मिलाकर चुनाव लड़ा जाए तो सफलता का अवसर कई गुणा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रचार शुरू कर दिया गया है। वीरेंद्र सिंह के चुनाव क्षेत्र की घोषणा जल्द की जाएगी।

पटेल ने कहा कि राकांपा ने विधानसभा क्षेत्र बदरपुर, ओखला, संगम विहार, छतरपुर, द्वारका, विश्वास नगर, गोकुलपूरी, लक्ष्मी नगर, रोहतास नगर, बुराड़ी, बिजवासन, महरौली, मुंडका, मंगोलपुरी, नरेला, मटिया महल, उत्तम नगर, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, बल्लीमारान और राजेंद्र नगर के उम्मीदवार तय कर लिए हैं। इनके नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। राकांपा वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य पटेल ने इससे पहले दिल्ली के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में प्रमुख रूप से महासचिव एसआर कोहली, सचिव ब्रजमोहन श्रीवास्तव और राकांपा दिल्ली प्रदेश कानूनी प्रकोष्ठ के प्रमुख तेज सिंह वरुण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top