Maharashtra

बजट के विरोध में, ठाणे में एनसीपी( एसपी) ने किया गाजर आंदोलन

मुंबई 24 जुलाई ( हि.स.) ।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शरद चंद्र पवार पार्टी के विधायक जीतेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में ठाणे में केंद्र सरकार के पेश किए बजट.में..महाराष्ट्र के हाथ में गाजर का नारा लगाते हुए गाजर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाल ही के बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को ही राहत दी गई है, लेकिन महाराष्ट्र को कुछ खास नहीं दिया गया है। इस संबंध में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरद चंद्र पवार पार्टी ने आज शहर अध्यक्ष सुहास देसाई और कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश पाटिल के नेतृत्व में ठाणे में विरोध प्रदर्शन किया। एनसीपी-शरदचंद्र पवार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इस मौके पर सभी कार्यकर्ता अपने हाथों में गाजर लिए हुए थे. बजट में एक खामी…महाराष्ट्र में रोष संदेश वाले बैनर और तख्तियां लहराई गईं और सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए गए।

इस मौके पर सुहास देसाई ने कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र से नफरत करने वाली सरकार है. पहले ही महाराष्ट्र में उद्योगों को भगाया और अब बजट ने सूपड़ा ही साफ कर दिया है.। दरअसल, महागंठबंधन के सांसदों को महाराष्ट्र के लिए लड़ना चाहिए था. लेकिन, ये सांसद चुप हैं। यदि आंध्र और बिहार को राहत दी जा रही थी, तो भाजपा, शिंदे गुट और अजीत पवार समूह को महाराष्ट्र के साथ हुए अन्याय के लिए जवाब देने की धमकी देनी चाहिए थी। लेकिन, वे ऐसा नहीं कर सकते. उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र का दुर्भाग्य है.।

इस प्रदर्शन में महिला अध्यक्ष सुजाताताई घाग, युवा अध्यक्ष विक्रम खामकर, छात्र अध्यक्ष प्रफुल्ल कांबले, युवा इंस्पेक्टर प्रियंका सोनार, और ओबीसी सेल अध्यक्ष आदि ने भाग लिया ।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा यादव

Most Popular

To Top