Maharashtra

राज ठाकरे को ‘सुपारीबाज’ कहने पर राकांपा विधायक अमोल मिटकरी की गाड़ी में तोड़-फोड़

आकोला में राकांपा विधायक अमोल मिटकरी की कार तोडफ़ोड़

मुंबई, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । आकोला जिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे को ‘सुपारीबाज’ कहने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा अजीत पवार) के विधायक अमोल मिटकरी की गाड़ी में तोड़-फोड़ की है। इससे आकोला सर्किट हाउस पर तनाव की स्थिति बन गई लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है।

अमोल मिटकरी ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत आकोला पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाएंगे। अमोल मिटकरी ने यह भी कहा कि वे कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देना चाहते, वर्ना जैसे को वैसा जवाब दे सकते थे। अमोल मिटकरी ने पत्रकारों को बताया कि उनके नेता के विरुद्ध अगर कोई गलतबयानी की तो करारा जवाब दिया जाएगा। मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा कि यह क्रिया पर प्रतिक्रिया है, उन्हें इस तरह की प्रतिक्रिया देने वाले कार्यकर्ताओं पर गर्व है। दोनों दलों के नेताओं की तनातनी से महाराष्ट्र में राजनीतिक वार प्रतिवार बढऩे की संभावना व्यक्त की जा रही है।

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने सोमवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकांपा एपी के अध्यक्ष अजीत पवार पर व्यंगात्मक टिप्पणी की थी। इसके बाद अमोल मिटकरी ने राज ठाकरे को ‘सुपारीबाज’ कहा था। इसी वजह मनसे कार्यकर्ता अमोल मिटकरी से खफा थे और आज आकोला में उनकी कार की तोड़फोड़ की है।

(Udaipur Kiran) यादव / सुनीत निगम

Most Popular

To Top