HEADLINES

राकांपा एपी के विधायकों ने अजित पवार चुना विधायक दल का नेता, अनिल पाटिल बने चीफ व्हिप 

राकांपा एपी की बैठक में अजित पवार चुने गए विधायक दल के नेता, अनिल पाटिल बने चीफ व्हिप

मुंबई में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में अजित के नाम पर लगी मुहर

शिवसेना शिंदे ने सरकार गठन की वार्ता के लिए एकनाथ को किया अधिकृत

मुंबई, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजित गुट (राकांपा एपी) के नवनिर्वाचित विधायकों ने एक बैठक में

निवर्तमान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को सर्वसहमति से विधायक दल का नेता चुना लिया है। इसी बैठक में अनिल पाटिल को चीफ व्हिप भी चुना गया है।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य में सरकार गठन से पहले हलचल तेज हो गई है। इस चुनाव

में एनडीए गठबंधन ने 288 सीटों में से 231 सीटें जीतीं हैं, इनमें एनडीए के सहयोगी दल राकांपा एपी ने 41 सीटें जीती हैं।

बैठक के बाद मंत्री छगन भुजबल ने बताया कि रविवार को प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की अध्यक्षता में अजीत पवार के शासकीय आवास देवगिरी बंगले पर राकांपा एपी के नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में सर्वसहमति से अजीत पवार को विधायक दल का नेता और अनिल पाटिल को चीफ व्हिप चुना गया है।

एक अन्य घटनाक्रम में शिवसेना शिंदे समूह के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने बताया कि राज्य में सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों के नेताओं से चर्चा करने के लिए पार्टी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अधिकृत किया है। शिंदे समूह के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों की देर शाम को मुंबई में बैठक आयोजित की गई है। दीपक केसरकर ने बताया कि नई सरकार को 25 नवंबर तक शपथ दिलानी है क्योंकि निवर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री पद को लेकर एनडीए गठबंधन में कोई विवाद नहीं है, मुख्यमंत्री का फैसला दिल्ली में होगा।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top