Maharashtra

राकांपा (एपी) के विधायक अन्ना बनसोड़े का निर्विरोध विधानसभा उपाध्यक्ष चुना जाना तय

मुंबई, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एपी) के पिंपरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अन्ना बनसोडे का निर्विरोध विधानसभा उपाध्यक्ष बनने का रास्ता मंगलवार को साफ हो गया है। इसकी अधिकृत घोषणा बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर विधान सभा में करेंगे। अन्ना बनसोड़े उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खास समर्थकों में से एक माने जाते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को नामांकन एवं चुनाव की घोषणा की थी। इस पद के लिए भाजपा नीत गठबंधन की ओर से सिर्फ एक नामांकन अन्ना बनसोड़े ने किया। महाविकास आघाड़ी की ओर से किसी विधायक ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था। इसलिए इस पद के लिए अन्ना बनसोड़े का निर्विरोध चुना जाना तय है, लेकिन इसकी अधिकृत घोषणा विधानसभा अध्यक्ष बुधवार को विधानसभा में करेंगे।

अन्ना बनसोडे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पुणे जिले के पिंपरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने लगातार दो बार 2019 और 2014 में राकांपा के टिकट पर इस सीट पर चुनाव जीता था। एनसीपी में विभाजन के बाद अन्ना बनसोड़े अजित पवार के साथ रहे और 2024 के विधानसभा चुनाव में फिर से इस सीट पर जीत हासिल की।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top