
पानीपत, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि आगाामी 21 अप्रैल तक प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में एनसीईआरटी की किताबें पहुंचा दी जाएंगी। इसे लेकर रोजाना अधिकारियों से रिपोर्ट ली जा रही है।
गुरुवार को जारी जानकारी में महिपाल ढांडा ने कहा कि अभिभावकों को एक दुकान से किताबें लेने के लिए बाध्य करने वाले स्कूल संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने उन अधिकारियों को फिर से चेताया है, जोकि विधायक, मंत्रियों के फोन नहीं उठाते और न ही कॉल बैक करते हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का विजन है कि नशे की वजह हो रही बर्बादी को रोका जाए।मैं समाज के हर व्यक्ति से निवेदन करूंगा कि वह इस मुहिम का हिस्सा बने और जो भी कोई इस प्रकार का बच्चा या बच्ची जो आदतन नशे की लत लग गई है, बीमारी में फंस गए हैं। उसको समझाकर सही राह पर लाएं।
बिजली निगम के एसई के फोन न उठाने को लेकर महिपाल ढांडा द्वारा मंत्री अनिल विज को शिकायत कि गई इसके बाद अनिल विज ने उनको सस्पेंड कर दिया। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश है कि कोई भी विधायक के मंत्री किसी को भी फोन करें तो या तो उसका मैसेज से रिप्लाई करें। नहीं तो पांच मिनट बाद 10 मिनट बाद वापस कॉल करें। मैंने और मेरे स्टाफ ने तीन-चार बार खुद फोन किया, जब उसने रिप्लाई नहीं दिया। तब मैंने कहा कोई मजाक थोड़ी है। कोई भी होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
