HimachalPradesh

केंद्रीय विद्यालय जतोग में शुरू होगी एनसीसी, उपायुक्त ने दिए आदेश

dc

शिमला, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विद्यालय जतोग में एनसीसी जल्द शुरू होगी। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने इस बारे स्कूल प्रबंधन को आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए सारी औपचारिकताएं तुरंत आरंभ की जाए।

अनुपम कश्यप ने सोमवार को केंद्रीय विद्यालय जतोग के प्रधानाचार्य व स्टाफ के साथ आयोजित एक बैठक में कहा कि एनसीसी एक युवा विकास आंदोलन है और इसमें राष्ट्र निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। एनसीसी देश के युवाओं को कर्तव्य, प्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की भावना के साथ उनके सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करती है ताकि वह सक्षम और जागरूक नागरिक बन सकें। एनसीसी इकाई अपने कैडेट को सामाजिक सेवाओं, अनुशासन और साहसिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर देने के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों की एक विस्तृत श्रृंखला में अनुभव प्रदान करती है। नशे से दूर रहने में एनसीसी में सक्रियता की बड़ी भूमिका है।

अनुपम कश्यप ने स्कूल प्रशासन को सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए है। स्कूल में छात्र-छात्राओं के अच्छे सांस्कृतिक दल बनाए जाए ताकि उन्हें जिला स्तरीय से लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में मंच उपलब्ध हो सके। स्कूली बच्चों में हुनर की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें उपयुक्त मंच नहीं मिल पाता है।

अनुपम कश्यप ने कहा कि शहर के स्कूलों के खिलाड़ियों को सही मंच मुहैया करवाने के लिए जिला में सभी खेल संघों के साथ आने वाले दिनों में एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शहर के सभी स्कूलों के शारीरिक शिक्षक हिस्सा लेंगे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top