Uttar Pradesh

संगम तट को स्वच्छ बनाने को एनसीसी चला रहा है महा स्वच्छता अभियान

संगम तट पर स्वछता करते हुए 6 यूपी गल्स बटालियन के कैडेट्स का छाया चित्र

प्रयागराज,10 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की 6 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी एवं यूपी नेवल एनसीसी के लगभग 90 कैडेट्स लगातार पतित पावनी मां गंगे,यमुना एवं अन्त:सलीला के पावन संगम तट को स्वच्छ बनाए रखने के लिए महाकुम्भ सम्पन्न होने के बाद से स्वच्छता का महा अभियान चला रहा है। अभियान के तहत सोमवार को मेला क्षेत्र के सेक्टर 7 में अभियान चलाया गया।

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अधिकारी डॉ. विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण महाकुम्भ के सफल आयोजन के बाद लगातार स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनाने रखने का महा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को सेक्टर 7 में उत्तर प्रदेश के 6 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी एवं यूपी नेवल एनसीसी के 90 कैडेट्स ने एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।

यह अभियान सूबेदार मेजर हरविंदर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा एवं पीआई अरविंद कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स ने पूरे क्षेत्र में सफाई कार्य करते हुए कचरा संग्रहण एवं निष्पादन सुनिश्चित किया, जिससे कुंभ मेला क्षेत्र की स्वच्छता एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायता मिली।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशुतोष, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अधिकारी डॉ. विवेक कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। अभियान में कैडेट्स ने पूरी निष्ठा एवं ऊर्जा के साथ भाग लिया।

अभियान के समापन पर कैडेट्स को खाद्य पैकेट एवं जूट व कॉटन बैग प्रदान किए गए, जिससे उनकी सेवा भावना को और अधिक प्रेरणा मिल सके। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इस पहल को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई एवं सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top