जाट कालेज में एनसीसी कैडेट्स के लिए रैंक सेरेमनी का आयोजन
रोहतक, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जाट कॉलेज में मंगलवार काे एनसीसी कैडेट्स के लिए रैंक सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मनबीर सिंह धनखड़ और जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नवदीप सिंह मौजूद रहे। कर्नल धनखड़ ने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत और अनुशासन मेें रहते हुए जीवन की प्रत्येक ऊंचाईयों को पा सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कैडेट्स को समय प्रबंधन का मूलमंत्र भी देते हुए कहा कि देश सेवा हो, पढ़ाई हो या खेल हो प्रत्येक क्षेत्र में मन लगाकर कार्य करें। इस अवसर पर गुलाब दिमाना ने कहा कि एनसीसी अनुशासन के साथ देश सेवा का जज्बा पैदा करती है और जीवन में हमेशा आगे बढऩे को पे्ररित करती है। कैडेट्स गौरव कादियान, सन्नी नांदल, मनीष, विनय को सार्जेंट के पद से नवाजा गया। वहीं कैडट्स जतीन को अंडर ऑफिसर, आलोक व अंशु को सीनियर अंडर ऑफिसर की रैंक से नवाजा गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. शबनम राठी, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. विवेक दांगी, डॉ. मीतू भारती, डॉ. लक्ष्मी, डॉ. नीरा, डॉ. महिमा, डॉ. रीतू, डॉ. शीशपाल राठी सहित सभी एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल